श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मार्च 2021। क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में गांव की गुवाड़ के रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ता रोकने के विवाद में तनाव व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को करणी सेना के बैनर तले एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव की गुवाड़ में स्थित गांव का पुराना ओपनवेल, ट्यूबवेल, पानी की खेल, जलहोद, पशुओं के उठने बैठने का स्थान है, यहां उत्तर की ओर पशु चिकित्सालय, पश्चिमी तरफ सार्वजनिक धर्मशाला, हरिरामजी का मंदिर, सहकारी समिति का अनाज भंडार बना हुआ है। लेकिन गुवाड की दक्षिणी रास्ते पर स्थित सुखराम चोटिया द्वारा अपने घर की पुरानी दिवार तोड़ कर नई दिवार बनाई जा रही है एवं नई दिवार में रास्ता रोक कर उसे अपने घर में शामिल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर समझाईश का प्रयास भी किया लेकिन नहीं मानने पर प्रशासन के पास पहुंच कर अपना रोष जताया है। ज्ञापन देने वालों में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शहर अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़, शिव सिंह, श्रवन सिंह, पूर्व सरपंच समंदर सिंह कुंडलिया, पापू सिंह, अशोक सिंह, ख्याली सिंह, जेठू सिंह, किशन सिंह बिदावत, महेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह कुंडलिया, नागेंद्र सिंह, सरवन सिंह कुंडलिया, भवानी सिंह बिदावत, गणेश सिंह, मगु सिंह, खेत सिंह, बिजेंद्र सिंह शेखावत, बिजे सिंह राठौड़, आदू सिंह बिदावत, आदू सिंह राठौड़, केशुराम नाई, संजू राम नाई, मोहन राम नाई, गिरधारी शर्मा, राकेश कुमार नाई, गजानंद शर्मा, केशुराम, प्रभु सिंह पुन्दलसर, जयपाल सिंह भाटी आदि ने शिघ्रताशिघ्र अतिक्रमण रूकवाने एवं हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तनाव का माहौल है एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा न्याय नहीं करने पर जिला कलेक्टर के यहां गुहार लगाई जाएगी।