







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अक्टूबर 2020। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाकलेक्टर नमित मेहता के निर्देशों की पालना में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय से बाजार तक सभी अधिकारियों ने रैली निकाली। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई रैली में नागरिकों को दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश दिया गया। रैली में नायाब तहसीलदार जयनारायण, नायाब तहसीलदार ओमप्रकाश मीणा, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस जनरैल सिंह, ऑफिस कानूनगो ओमप्रकाश स्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक गण ने भाग लिया व कोरोना से बचाव के लिए गाईड लाइन की पालना का संदेश दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने उपखंड कार्यालय से मुख्य बाजार तक कोरोना जागरूकता रैली निकाली।