श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रारंभ होगा यहां

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में राज्य सरकार द्वारा घोषित नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ किया जा रहा है। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य शिशिर शर्मा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में यह महाविद्यालय राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, हनुमान धोरा, जयपुर रोड पर संचालित किया जाएगा। बता देवें ये भवन काफी समय से खाली पड़ा था व अब इसका सदुपयोग भी हो सकेगा। इससे क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी।