May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ में 600 से अधिक विद्यार्थियों का राजकीय महाविद्यालय किराए के तीन कमरो में चल रहा है व विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र के विद्यार्थी लगातार भवन निर्माण की मांग सरकार से कर रहें है तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं देने का विरोध यहां छात्र संगठनों ने किया था। आज उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी के नाम प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित में शीघ्र भवन निर्माण करवाने की मांग की। संगठन के जिला सहसंयोजक महेन्द्र राजपूत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है जिसमें पूरे क्षेत्र के 600 से ज्यादा विद्यार्थी है और कोई मूलभूत सुविधा यहां नहीं है। अगर शीघ्र भवन निर्माण नहीं करवाया गया तो छात्र एकजुट होकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने संगठन के विजय सिंह भाटी, विजय शर्मा, सुमन सिद्ध, योगेश पारीक, महावीर पारीक, राघव लखोटिया, भरत राजपुरोहित, कांता पारिक, ज्वाला मोदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!