







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2019। लोढ़ेरा गांव के एक चिराग ने देशभर में श्रीडूंगरगढ़ का नाम योगा में रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में लालचंद गोदारा पुत्र भोमराज गोदरा ने दिल्ली में 25 राज्यों के प्रतिनिधियों को पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। फाइव स्टार वेलफेयर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में गोल्ड जितने के साथ ही लालचंद ने एशियन कप योगा चेम्पियनशिप में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। लालचंद ने इससे पहले ऑल इंडिया स्टेट योगा प्रतियोगिता में भी गोल्ड जीता। लालचंद ने प्रतियोगिता में विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया। दिल्ली स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष नरेश देवास ओर योग के राष्ट्रीय कोच धर्मवीर सिंह ने लालचंद को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया।