श्रीडूंगरगढ़ के गोदारा किसान संगठन के जिलाध्यक्ष बने, जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2021। राजस्थान में किसानों के मसीहा माने जाने वाले कुम्भाराम चौधरी की विचारधारा को बीकानरे जिले में गांव-गांव में पहुंचाने के लिए गांव बेनीसर निवासी सोहन गोदारा को कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन का बीकानेर जिलाध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के प्रदेश महासचिव गोविन्द चौधरी ने गोदारा को नियुक्ति देते हुए बीकानरे जिले की कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करने की जिम्मेदारी भी दी है। गोदारा ने कहा कि कुम्भाराम आर्य के विचारों को प्रत्येक किसान तक पहुंचाने की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प करता हूं। बता देवें गोदारा कर्मचारी नेता के रूप में क्षेत्र में पहचाने जाते है और उनके शुभचिंतक उन्हें बधाइयां दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कुम्भाराम आर्य किसान फाउण्डेशन का बीकानेर जिलाध्यक्ष बनाया गया है सोहन गोदारा को।