चाची ने भगाया नाबालिक को, श्रीडूंगरगढ की घटना





श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 17 जून, 2019। कस्बे में एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री को भगाने का आरोप अपने भाई की पत्नी पर लगाया। उन्होंने कहा कि आरोपी लड़के के साथ मिल कर चाचीयों ने उसकी पुत्री को भगाया जिससे आरोपी ने 2 माह तक उसे बंधक बना कर जबरदस्ती करता रहा। बिग्गा बास निवासी वार्ड 17 के निवासी हरिराम रेगर ने मामला दर्ज कराते हुए वह परिवार सहित सूरतगढ में ईंट भट्‌टे पर काम करता था। वहीं दीपू पुत्र पांचीराम ग्यारसी का परिवार भी रहता था। दीपू मेरी पुत्री पर बुरी नजर रखता था जिससे वह परिवार को श्रीडूंगरगढ लाकर छोड़ दिया परन्तु दीपू उनके पीछे श्रीडूंगरगढ आ गया। दीपू ने मेरे भाईयों की पत्नियां विमला, व किरण को विश्वास में ले लिया व लड़के और उसके पिता के साथ मिल कर मेरी लड़की को भगाया। चाची ने आरोपियों के साथ मिल कर मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर सुरतगढ ले गया। आरोपी  उसे 18 अप्रैल को सुरतगढ ले गये व युवती अब उनके चंगुल से निकल कर 14 जून को घर पहुंची व बताया कि दीपू ने उसके साथ कई बार गलत काम किया। आज मामला दर्ज कराते हुए प्रार्थियों ने आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने धारा 363, 366, 376, मामला दर्ज कर जाँच प्रारम्भ की।