भाई ने किया भाई पर जानलेवा हमला, श्रीडूंगरगढ की घटना





श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 17 जून 2019। आज शाम पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ जिसमें क्षेत्र के आड़सर बास में भाई ने अपने भाई पर सरियों से हमला किया। 20 रोज पहले भी आरोपियों ने अपने भाई से मारपीट की जिससे उसके सिर पर पाँच टांके आये। और आज भाई पुलिस की शरण में अपने भाइयों से  बचाने की मांग की। आड़सर बास निवासी सिकन्दर पुत्र याकुब अली ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह ब्याह शादियों में रथ चलाने का कार्य करता है। कल रात वह रहीम बक्स के पुत्र असलम इलाई की बनौरी में रथ चला कर करीब 10.30 बजे घर लौट रहा था तभी जमील, करामात, सद्दाम, इमरान पुत्र याकुब अली ने हमला कर दिया। नीचे गिरा कर सरियों से मारने का प्रयास किया तभी रमजान, याकुब, अकरम बीच-बचाव किया व आरोपियों से कहा जान से नहीं मारने देंगे। तो आरोपियों ने सरिये फेंक कर लातों व मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई सज्जनसिंह को जांच सौंप दी गई।