ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए विधायक महिया आगे आए, व्यवस्था दुरस्त करने में जुटें, विभाग की टीम को भेजा, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 मई 2021। क्षेत्र में गर्मियों के आते ही पेयजल संकट खड़ा हो गया और प्रशासनिक स्तर पर कहीं सुनवाई नहीं होने से त्रस्त जनता की समस्या समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने संज्ञान लिया। उपखंड के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट को लेकर जलदाय विभाग को फटकारा और गांवों में शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए प्रयास कर रहें है। गांव ठुकरियासर में बीरबल देहडू सहित ग्रामीणों ने ट्यूबवेल खराब होने की परेशानी बताई तो विभाग को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश महिया ने दिए है व टीम को रवाना किया। महिया ने बताया कि ठुकरियासर गांव की आबादी को देखते हुए नया ट्यूबवेल स्वीकृत करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के लिए अधीक्षण अभियंता बीकानेर को निर्देशित कर दिया गया है। विधायक के निजी सचिव संदीप चौधरी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि गत 2 सप्ताह में क्षेत्र के केऊ पुरानी, इंदपालसर हीरावतान, हथाना, चूलिया जोहड़, बीरमसर, बापेऊ, तोलियासर, दुलचासर, जैसलसर, लिखमीसर उतरादा, बिग्गा गांव में बंद पड़े ट्यूबवेल को दुरूस्त कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाई गई और ग्रामीणों को राहत दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में पेयजल प्रारंभ हुआ तो ग्रामीणों के चेहरे खिल गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहरी क्षेत्र के 24 नम्बर ट्यूबवैल को विधायक महिया ने प्रयास कर दुरस्त करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कल्याणसर पुराना में बंद पड़े ट्यूबवैल को दुरस्त करवाया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में टीम भेजी गई।