May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2022। योगी बन कर जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रथ पर डीजे के साथ सवारी निकाली गांव आड़सर में, शिवजी की बारात निकली मोमासर में, घोड़े पर सज धज कर स्वांग रचाया कस्बे में ऐसे दृश्य होली पर क्षेत्र में खूब देखने को मिले। होली पर स्वांग रचने की परंपरा का युवाओं ने पूरी तरह से निर्वाह करते हुए चार चांद लगाए व जोश के साथ भांति भांति के स्वांग रचे। गली मोहल्लों में बच्चे भी रंग उत्सव में डूबे स्वांग में नजर आए। इस बार होली की रौनक खास रही और नागरिकों ने इस पर्व का आंनद लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हंसी के फव्वारों के साथ चंग की धमाल प्रायः हर गांव में सजी। तोलियासर भैरव दरबार में भी चंग के साथ रसियाओं ने धमाल गाई व खूब नाचे। रंग व रस में डूबी होली के निशान आज भी क्षेत्र में घुम रहें नीले पीले चेहरों पर नजर आ रही है। होली पर स्वांग रचने वाले जोशीले रसियाओं के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने प्रतियोगिता रखी और जो भी प्रथम व द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहेंगे उन्हें टाइम्स द्वारा मोंमेटो देकर सम्मानित किया जाएगा। आप भी देखें हमारे क्षेत्र में होली के रंग रंगीले सजे स्वांगो के फोटो और अपनी राय हमें 9414917401 पर भेंजे। सर्वाधिक पाठकों द्वारा पसंद किए जाने वाले फोटो को प्रथम स्थान दिया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आडसर में बुलडोजर में आई योगी बाबा की सवारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में दूल्हा दुल्हन का स्वांग रचाया युवाओं ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। योगी बाबा के साथ जेड प्लस सुरक्षा की कड़ी में कुत्ता भी शामिल हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में सजे अजब गजब स्वांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में निकाली स्वांग बारात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में अंगुलिमार का स्वांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कलाकार ने ऐसा स्वांग रचाया की देखने वालों को किसी फिल्म का दृश्य प्रतीत हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रंग बिरंगे कपड़ो में सजे युवकों ने जमकर धमाल का आनंद लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेल प्रेमी युवाओं ने भारतीय हॉकी टीम का रूप धरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कड़ी मेहनत कर युवाओं ने रचे स्वांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। काली का ऐसा रुप धरा जिसे देख कर बच्चें सहम गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणेशजी का वेश धर युवक ने सभी को शुभता का आशीर्वाद दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हा मुन्ना भी मारवाड़ी सेठ बन कर होली में स्वांग बन गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कहीं कृष्ण के साथ विदेशी गोपी नजर आयी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आधुनिक हीरोइन का भी स्वांग रचा गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भोपे के वेश में खूब हंसी ठिठोली की गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भगवान शिव का वेश धरा युवक ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस स्वांग सभी का ध्यान आकर्षित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भोपा भोपी बन सुनाई बानिया, खूब की ठिठोली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोबीले ठाकुर का अवतार धरा युवक ने तो ग्रामीणों ने खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!