October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जुलाई 2021। तेरापंथ धर्म के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी ने आज सुबह अपनी धवल सेना के साथ भीलवाड़ा मे मंगल प्रवेश किया। साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी ने भी मंगल प्रवेश किया। तेरापंथ समाज भीलवाड़ा ने गुरू का पलक- पांवड़े बिछाते हुए स्वागत किया। आध्यात्मिक गुरु की अगवानी में पंजाब के राज्यपाल व भीलवाड़ा विधायक भी उपस्थित रहें। अनेक नागरिकों व नेताओं ने आचार्य का भीलवाड़ा में चातुर्मास के लिए आने पर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। श्रीडूंगरगढ़ से श्रावक विजय सिंह पारख की अगुवाई में अमन, आयुष, हिमांशु जैन, अशोक झाबक पहुंचे व आचार्य की वंदना की। बता देवें जैन समाज में चातुर्मास अध्यात्म की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण समय माना जाता है और इसमें सभी धर्मावलंबियों द्वारा गुरू के दर्शन किए जाते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मॉडल भीलवाड़ा के विधायक रामलाल जाट ने आचार्य का स्वागत किया। (सभी फ़ोटो पाठकों के लिए अशोक झाबक ने उपलब्ध करवाए है)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आचार्य ने श्रावकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए शुभाशीष दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंजाब के राज्यपाल वी.पी.सिंह ने आचार्य का स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आचार्य महाश्रमण जी व साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी ने आज सुबह भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आचार्य महाश्रमण जी व साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी ने आज सुबह भीलवाड़ा में मंगल प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!