July 16, 2025
8

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2023। कालू रोड पर एक तेज रफ्तार में दौड़ती फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सड़क से नीचे पलटते हुए तीन पलटे खाए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक थी और अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी सवार एक महिला व एक पुरूष खारडा निवासी है और कालू के आड़सर से भादासर किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहें थे। गाड़ी में सवार तीनों को कोई चोट नहीं आई तथा इनके पीछे ही श्रीडूंगरगढ़ के एक मोटरसाइकिल सवार व गुसाईंसर बड़ा के जागरूक युवा राकेश सारण ने इन्हें क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकलने में मदद की। सवारों को पानी पिलाकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फॉच्यूनर ने खाए तीन पलटे, हुई क्षतिग्रस्त।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। नई गाड़ी हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। नई गाड़ी हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त।