श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2020। ग्राम पंचायत लखासर के वर्ष 2015 से 2020 तक के कार्यकाल के सरपंच भागीरथ खिलेरी का निधन गुरूवार को हो गया है। गुरूवार सुबह करीब 1 बजे अपने घर में ही खाना खाकर आराम करने लगे तो उल्टी होकर ह्दयाघात हुआ। जिन्हें परिजन तुरंत श्रीडूंगरगढ़ तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर लेकर आए। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। खिलेरी के दो पुत्र है जो गुजरात एवं सिलीगुड़ी में कार्य करते है वहां से वे रवाना हो गए है। खिलेरी का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह पैतृक गांव में किया जाएगा। विदित रहे कि पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में गत कार्यकाल के पुदंलसर सरपंच का निधन भी कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गया था एवं सहायक विकास अधिकारी खिराजराम नायक, ग्राम विकास अधिकारी शिवशंकर चौधरी का निधन भी गत कुछ दिनों में ही हुआ था। पंचायत समिति से जुडे इन लोगों के लगातार हो रहे निधन से पंचायत समिति परिवार में शोक व्याप्त है।