श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जुलाई 2020। कोरोना के कहर के साथ किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के किसानों को टिड्डियां भारी नुकसान पहुंचा रही है। अभी अभी गांव सोनियासर मिठिया में टिड्डियों का कई किलोमीटर बड़ा दल ने पहुंचा है और फसलों पर आक्रमण कर रहा है। इतना बड़ा दल देखकर किसान हड़बड़ा गए है और जोर जोर से पीपे थालियां पिट रहें है। ग्रामीण भी गाड़ियों के हॉर्न बजा कर इन्हें बैठने से रोकने का प्रयास कर रहे है। ये गांव के आस पास के इलाके में कई किलोमीटर तक फैली है।

