श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2021। मंगलवार सुबह युवक विजयपाल द्वारा फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने के बाद उसके भाई अंग्रेजसिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। अंग्रेज ने पुलिस को बताया कि विजयपाल की नापासर के रायसर निवासी पत्नी रुकमणी, ससुर किरतार बावरी, सास कैलादेवी, साले कर्मवीर व सुखचैन ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। अंग्रेज ने बताया कि करीब एक माह पहले उसकी पत्नी बकरियों सहित उसे अपने पीहर ले गई जहां ससुर व साले उसे बांध कर मारपीट करते थे। विजयपाल ने अपने भाईयों को फोन पर बताया तो भाईयों ने उसे वापस घर लौट आने को कहा। 18 जुलाई की रात को ही वह घर आया और उसकी पत्नी ने उसे तलाक लेने की बात कह कर प्रताड़ित किया जिससे आहत होकर विजयपाल ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बीरबलसिंह ढाका को सौंपी गई है।


