आठ एटीएम कार्ड, दो आधार, जागरूक नागरिक ने संभाले।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जूलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में प्रताप बस्ती में एक कचरे के ढेर में बस्ती के निवासी रामकरण नायक को एक पर्स मिला है। जिसमें आठ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि भरे हुए थे। हालांकि पर्स में नकदी कुछ भी नहीं मिला है लेकिन इतने कार्ड एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट होने के कारण रामकरण ने इसे संभालते हुए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय तक पहुंचा है। इन डॉक्यूमेंटों में एवं कार्डों में पता बिहार के अररिया जिले के फोरबेसगंज निवासी मनीष पाठक पुत्र अशोक पाठक का है। अगर यह व्यक्ति स्वयं श्रीडूंगरगढ़ के आस पास आया हुआ है या उसके कोई परिचित है तो रामकरण नायक से 9636427821 पर सम्पर्क कर सकते है। पर्स में आईसीआईसीआई बैंक का प्लेटिनम कार्ड, रिविलेज कार्ड, अमेजन पे कार्ड, एसबीआई का सिंगल क्लीक कार्ड, टीएमबी सुरभी एटीएम कार्ड, एक्सीस बैंक, करूर वैश्य बैंक, एयू बैंक के कार्ड मिले है। एक ही व्यक्ति के नाम से आठ कार्ड होने से रामकरण भी अचंभित है एवं कार्ड खोने वाले व्यक्ति की परेशानी को समझते हुए सभी कार्डों एवं डॉक्यूमेंटों को उसके मालिक तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरूक युवा को कचरे के ढेर से मिले 8 एटीएम व 2 आधार कार्ड।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवक रामकरण नायक तलाश कर रहें है इनके मालिक की।