आज श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना से सुरक्षा के टीके के मात्र 170 डोज लगेंगे, यहां, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2021। तीसरी लहर की चेतावनी के बीच टीकाकरण की कमी से भी नागरिक मानसिक तनाव महसूस करने लगे है। चिकित्सा विभाग उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण कर रहा है परन्तु नागरिक तीसरी लहर के आने की खबरों से चितिंत हो उठे है और उससे पहले सघन टीकाकरण की मांग कर रहें है। आज क्षेत्र में केवल सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में 170 डोज लगेंगे जिनमे से 85 पहली व 85 दूसरी डोज लगाई जाएगी। ये सभी डोज कोविशिल्ड की ऑन लाइन बुकिंग स्लॉट से लग रही है। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में एक 17 वर्षीय युवक के पॉजिटिव रिपोर्ट होने के आद अब 18 वर्ष से कम आयु के नौजवान भी टीकाकरण की बात करने लगें है। हांलाकि आज सुबह  जिले की पहली कोरोना रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं होने से राहत मिली है।