श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2021। क्षेत्र के गांव सातलेरा में पेयजलापूर्ति के लिए एक ही ट्यूबवेल है और वह भी पिछले चार दिन से खराब पड़ा है तथा अब गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणो ने तथा सरपंच ने जलदाय विभाग के जिम्मेदारों को बार बार शिकायत दर्ज करवा दी है परन्तु अभी तक विभाग ने सुध नहीं ली है। ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पूर्व गांव में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव के कारण ट्यूबवेल में धमाका हुआ जिससे या तो मोटर खराब हो गई या लाइन में फाल्ट आ गया होगा। ग्रामीणों ने बताया कि यहां दो पाइप भी लीकेज है जिससे पूरा पानी नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने कहा कि कंठ गिला करने के लिए भी टैंकर डलवाने पड़ रहे है और बेसहारा पशु भी पानी के लिए भटक रहे है। सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने कहा कि खराब नलकूप को सुचारू करने के लिए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को अवगत करवा दिया गया है। सहायक अभियंता ने बुधवार तक इसे दुरस्त करवाने का आश्वासन दिया है।