श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के वार्षिक निरीक्षण पर आए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के सामने गांव गुंसाईसर बड़ा की निवासी वृद्धा रामप्यारीदेवी ने एक वर्ष से बंद पड़ी अपनी वृद्धावस्था पेंशल दिलवाने की गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर ने पेंशन शाखा में जांच करवाई तो आश्चर्यजनक स्थिति सामने आई कि इस महिला के नाम से गत एक वर्ष से पेंशन लगातार उठ रही थी। विकास अधिकारी सुनील कुमार छबड़ा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद प्रकरण की पूरी जांच की गई तो पता चला की करीब एक वर्ष पूर्व महिला के आधार कार्ड की सीडिंग ई-मित्र द्वारा की गई थी एवं उसमें गलती से गांव की ही एक अन्य रामप्यारी देवी के आधार नम्बर चढ़ा दिए गए। ऐसे में इस वृद्धा की पेंशन दूसरी रामप्यारी देवी के खाते में जाने लगी और वृद्धा ने पेंशन बंद होना मान कर नए सिरे से पेंशन शुरू करवाने की मांग को लेकर अधिकारियों के सामने चक्कर लगाने लगी। स्थिति सामने आने पर पंचायत ग्राम विकास अधिकारी की अगुवाई में कार्मिकों के दल ने गांव गुंसाईसर बड़ा पहुंच कर एक वर्ष से पेंशन उठा रही रामप्यारीदेवी नायक से रिकवरी की एवं वृद्धा रामप्यारी जाट को वर्ष भर की पेंशन 8250 रुपए एक साथ दिलवाए। जिलाकलेक्टर ने ब्लाक प्रोग्रामर को ऐसे प्रकरण चिन्हित कर सभी का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
