श्रीडूंगरगढ़ में आया पॉजिटिव, गांव मोमासर का 30 वर्षीय युवक हुवा संक्रमित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जून 2020। आज क्षेत्र के गांव मोमासर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह 30 वर्षीय युवक मार्च से यहीं हैं। इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री अभी तक साफ नहीं है। फिलहाल अब पूछताछ करके संक्रमण का स्रोत पता किया जाएगा। बता दें कि इसके अलावा 124 रिपोर्ट्स नेगेटिव भी आईं हैं।