May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जनवरी 2022। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने शुक्रवार शाम को राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का अवलोकन किया और नागरिकों को मास्क पहनने के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की बात कही। चौधरी ने कहा कि नागरिक स्वयं जागरूक होकर और कोरोना के प्रति समझदारी का परिचय देवें क्योंकि कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है। उन्होंने कहा की नागरिक टीके की दोनों डोज लगवाए व अपने आस पास सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करें। चौधरी ने बताया कि 15 से 18 वर्षीय बच्चों के टीकाकरण को लेकर प्रशासन तैयारी करने में जुटा है। चौधरी ने मेले में गणेश पूजन किया व मेले को छोटे दुकानदारों के लिए रोजगार का अच्छा अवसर बताया। चौधरी ने मेले को छोटे शहरों में बच्चों व घरेलू महिलाओं के लिए मनोरंजन का सरल साधन है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी ने उपखंड अधिकारी का फूलमाला पहना कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया तथा मेला आयोजक सुनिल शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया।
सेवा भारती व भाजपा शहर मंडल की रही उपस्थिति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को मेले में सेवा भारती के जिला मंत्री सुभाषचन्द्र शास्त्री, श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी, महामंत्री महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियाँ, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष महेन्द्र राजपूत, सुनील ठुकरियासर, पूर्व पार्षद शिव प्रसाद तावनियां भी शामिल रहे और सभी ने छोटे शहरों में मेले के आयोजनों की सार्थकता बताई व आयोजन की सराहना की। मेला आयोजक सुनिल शर्मा ने सभी का स्वागत किया व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मेले में हैंडीक्राफ्ट का लैंप पसंद आया मैडम को, झुलों की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में घरेलू सामान की प्रदर्शनी व हैंडीक्राफ्ट का सामान देखकर उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेला महिलाओं के लिए उपयोगी है। पूरे मेले का अवलोकन करते हुए चौधरी ने हैंडीक्राफ्ट की दुकान पर सामान देखा व यहां से एक लकड़ी का नक्काशी वर्क का लैंप भी खरीदा। इस बार मेले में बड़े शहर के बड़े झुले आए है और उन्होंने कहा कि ऐसे झुले जयपुर के मेलो में होते है। मेला मैनेजर मनमोहन शर्मा व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के तरूण सिंह तथा सुरक्षाकर्मी मेला अवलोकन में उपखंड अधिकारी के साथ रहें। शुक्रवार को मेले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बच्चों ने जमकर झुले खाए और मेले में खासी रौनक रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सामाजिक आयोजन में गणेशपूजन कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ चौधरी का श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा भारती जिला मंत्री व श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष ने गणेश पूजन कर क्षेत्र के नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा शहर मंडल ने भी शुक्रवार को गणेश पूजन में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में कई युवाओं ने शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के जिला संयोजक सहित युवतियां पहुंची मेले में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के आस पास से युवा आए मेला देखने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!