खेत में लगी आग, दस बीघा भूमि पर गेहूं की फसल जल कर हुई खाख।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 अप्रेल 2020। तहसील के गांव कुंतासर में एक किसान के खेत से गुजर रही विद्युत लाईन के तार टूटने से करीब दस बीघा भूमि पर गेहूं की खड़ी फसल जल कर खाख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंतासर के निवासी नारायणराम सहू के पुत्रों ने सामूहिक रूप से खेत बो रखा है एवं खेत में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक तार टूट कर गिर गए एवं इस कारण गेंहू की फसल में आग लग गई। हालांकि खेत में उस समय लोग काम कर रहे थे एवं लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग बेकाबू होते हुए बढती गई। बाद में किसानों ने ट्रेक्टर से फसल के बीच खाई खोद कर आग को सिमित किया। लेकिन तब तक करीब दस बीघा भूमि पर फसल पूर्णतया जल कर राख हो गई। इस आग से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।