इस लिए करें चिंता, काेराेना ने बदला ट्रेंड, जानें श्रीडूंगरगढ में आए काेराेना तुफ़ान में बदले आंकड़े।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रेल 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में साेमवार काे एक साथ 72 काेराेना पॉजिटिव रिपाेर्ट हाेने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में बाजार में ऐसे लाेग मौजूद है जो भारी भीड़ कर साेशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। श्रीडूंगरगढ टाइम्स की यह विशेष रिपोर्ट उन्ही लाेगाें के लिए खास ताैर पर लिखी गई है की क्याें अब उन्हें चिंता करनी चाहिए। काेराेना की पहली लहर में जहां युवा सबसे कम प्रभाावित हाे रहे थे वहीं दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभाव युवाओं पर ही पड़ रहा है। साेमवार काे आई रिपाेर्ट में 72 संक्रमिताें में 36 महिलाएं एवं 36 पुरूष है लेकिन उम्र के आंकड़े देखें ताे 1 से 14 साल के बीच के 5 बच्चे, जिनमें एक तो मात्र दाे वर्ष की बालिका है एवं 70 से 80 साल के बीच में 7 बुजुर्ग है, इनमें से 4 बुजुर्ग 80 वर्ष के है। ये सभी हाई रिस्क में है लेकिन सर्वाधिक राेगी 15 साल से 45 साल के बीच में समझे जाने वाले युवा ही है जाे कि अभी तक सुरक्षित माने जा रहे थै। 72 पॉजिटिव में से 46 पॉजिटिव 15 से 45 के बीच में है एवं 46 वर्ष से 69 वर्ष के बीच में 14 राेगी है। यह आंकड़े स्पष्ट करते है कि अब दूसरी लहर में युवा भी सुरक्षित नहीं है एवं अब सभी सेल्फ लॉकडाउन लगाने की आवशकता है। रविवार काे मुखयमंत्री अशोक गहलाेत द्वारा की यूट्यूब, फेसबुक पर की गई ओपन मीटिंग में भी समस्त चिकित्सकाें, उच्चाधिकारियाें व मंत्रियाें ने एक स्वर में यही कहा था कि जान है तो जहान है। कमाने के लिए पूरी उम्र पड़ी है लेकिन अगर कोई कारोना के कारण संक्रमित हाे जाए ताे उसके परिवार के सामने खड़ी होने वाली वाली समस्याओं काे साेचकर ही दिल दहल जाता है। श्रीडूंगरगढ टाइम्स सभी पाठकाें से एवं कस्बे के नागरिकाें से अपील करता है कि आप अन्य लाेगाें की देखा देखी अपना व अपने परिवार की जिंदगी खतरे में नहीं डाले और अत्यंत आवश्यक नहीं हाेने तक घराें में ही रहें। आप स्वयं के साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा करने के लिए जागरूक हो और घरों में रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आधे शटर खोल कर दुकानों से सामान दे रहे लोग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानों के बाहर बैठे है दुकानदार और ग्राहक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानों के बाहर अभी भी भीड़ जमा हो रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानों से सामान देते दुकानदार।I