



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2023। आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के उत्साह में झूम रहा है और श्रीडूंगरगढ़ स्तरीय आयोजन ताल मैदान में धूमधाम से संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ व 4 स्कूलों के विद्यार्थियों ने परेड में भाग लिया वहीं 13 स्कूलों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सोनियासर गोदारन की बालिका टीम ने शानदार लेजियम प्रस्तुत किया। मंच पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामेश्वरलाल बाहेती, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी राजवीर कड़वासरा, सीओ दिनेश कुमार, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, पीएचईडी एईएन बृजमोहन मूंड, ताल मैदान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़, सीडीपीओ मंजू सोनी, एसआई महेंन्द्र कुमार अतिथि रहें। अतिथियों ने ध्वज को सलामी दी व परेड का निरीक्षण किया। विशिष्ट सेवा के लिए कार्मिकों व नागरिकों को उपखंड कार्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र और नगरपालिका की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी विद्यालयों को नागरिक विकास परिषद के सौजन्य से सम्मान प्रतीक प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ राधाकिशन सोनी व भव्य कटारिया के निर्देशन में किया गया तथा प्रभावी मंच संचालन रमेश शर्मा व राजू शर्मा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्षद गण मौजूद रहें व आमजन के साथ अनेक स्कूलों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। फोटो के लिए श्रीश्याम स्टूडियो के श्याम तिवाड़ी से 9928207314 पर संपर्क कर सकते है।























