April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जनवरी 2023। पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के, नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न खूब प्राप्त होते है परंतु आज उपखंड स्तरीय गणतंत्र समारोह में विद्यार्थियों के लिए हवाई यात्रा के साथ भ्रमण करवाने की घोषणा से बच्चों में जबरदस्त उत्साह की लहर दौड़ गई। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रबुद्ध जन अनेक छात्रवृत्तियों की घोषणा करते है परंतु आज मंच से इस घोषणा के बाद विद्यार्थियों ने जमकर तालियां बजाई। श्रीराम आर्य की स्मृति में सातलेरा निवासी गोपाल जाखड़ पुत्र हनुमान जाखड़ ने बोर्ड परीक्षा 10वीं में 2022-23 की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा को जयपुर या दिल्ली का सहशैक्षणिक भ्रमण करवाने की घोषणा की है। जाखड़ ने बताया कि राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत उपखंड स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को तथा गांव मोमासर व सातलेरा से भी सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी को ये मौका दिया जाएगा। जाखड़ ने बताया कि इसके साथ ही सहशैक्षणिक भ्रमण का पूरा खर्च वे वहन करेंगे तथा एक तरफ की यात्रा हवाई यात्रा होगी। मंच से ये घोषणा होने पर छात्रों ने उत्साहित होकर आज के आयोजन की सबसे बड़ी बात इसे बताया।
click here
https://fb.watch/iibk_th81w/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!