May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ राजनीति का हाईवोल्टेज ड्रामा अब लगातार और अधिक तनावपूर्ण हो रहा है। पालिकाध्यक्ष बनाने के लिए लगातार साम दाम दंड भेद सभी पैंतरे जनता को देखने को मिल रहें है। अब इस राजनैतिक हाईवोल्टेज ड्रामें में भाजपा नेताओं ने अपने पार्षदों पर जानलेवा हमला होने एवं असामाजिक तत्वों के कारण शहर की शांति खतरे में आने की बात कही है। क्षेत्र में गुरूवार को भाजपा से पार्षद चुनी गई प्रीति शर्मा व उनके ससुर जुगलकिशोर तावणियां को पार्टी से निष्कासन के बाद आज शुक्रवार दिन में तो माहौल शांत सा नजर आया परन्तु शाम होते होते फिर प्रकरण में ट्विस्ट आया। भाजपा ने शहर की शांति को खतरे में बताते हुए अपने पार्षदों पर जानलेवा हमले की आंशका बताते हुए उपखंड अधिकारी को पत्र सौंपते हुए सुरक्षा मांगी है और ज्ञापन की प्रतिलिपी जिलाकलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीओ श्रीडूंगरगढ़ व थानाधिकारी को भी दी है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला महामंत्री कुम्भनाथ सिद्ध, पालिका चुनाव सहसंयोजक लीलाधर बोथरा, शहर मंडल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, जिला देहात उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वा, जिला महामंत्री रामनिवास महिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी तावणियां, देहात महामंत्री मोहननाथ, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण,  मूलनाथ जाखड़, पूर्व पार्षद रामकिशन दर्जी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर उपखंड अधिकारी को सुरक्षा के लिए पत्र सौंपा है। इस पत्र में भाजपाई नेताओं ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ शहर शांति प्रिय शहर रहा है व सदैव चुनाव शांतिपूर्ण रहने की परम्परा रही है परन्तु अब 7 फरवरी को होने वाले नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में कई असामाजिक तत्व बिना नम्बर की गाड़ियां लिए कस्बे में घूम रहें है जिससे कस्बेवासी भयाक्रांत हो गए है। पत्र में इन्होंने मांग की कि भाजपा पार्षदों पर जानलेवा हमले की आंशका भी है तथा इस हेतु आज शुक्रवार से रविवार तक अतिरिक्त पुलिस जाप्ते की व्यवस्था करवाई जाए जिससे किसी अनहोनी को रोका जा सके। भाजपा के इन नेताओं ने आंशका जताई कि अध्यक्ष चुनाव के दौरान कोई जनहानी या अशांति फैलने पर प्रशासन जिम्मेदार होगा। बता देवें लगातार इस चुनाव में चल रहें घटनाक्रम में पहली बार नागरिकों ने राजनीति का हाईवोल्टेज ड्रामा देखा है। श्रीडूंगरगढ़ पालिकाध्यक्ष चुनाव की जितनी चर्चाएं और तनाव पार्टियों के कार्यालयों में श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर तक है उतनी ही चर्चा व तनाव गली-गली, घर-घर में नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय के बीच इस जंग में रविवार को चुने जाने वाले अध्यक्ष अब तक के सबसे चर्चित अध्यक्ष होंगे। आप सभी इस पूरे घटनाक्रम में होने वाले हर एक अपडेट्स के लिए बने रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!