May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2022। आजकल सामाजिक संस्थाओं में टांगखिंचाई के दौर में बड़बोलापन कब मर्यादाओं की सीमाएं लांघ जाता है इसका प्रमाण रविवार को देखने को मिला जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ मर्यादाहीन टिप्पणी करने की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता ने थाने पहुंच कर की है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के संतोष कुमार विनायकिया ने कस्बे के विमल चोरड़िया के खिलाफ गांधीजी का अपमान करने का आरोप लगाया है। विनाकिया ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर ओसवाल समाज श्रीडूंगरगढ़ के नाम से बने ग्रुप में विमल चोरड़िया पुत्र राजमल चोरड़िया निवासी कालूबास श्रीडूंगरगढ़ प्रवासी कलकत्ता ने 9 जून को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ मानहानिकारक व अशोभनीय मैसेज किया। विनायकिया ने कहा कि 23 जून को तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण श्रीडूंगरगढ़ पधार रहें है और ऐसे में विमल चोरड़िया समाज मे द्वेष व अशांति पैदा कर रहें है। पुलिस ने परिवाद लेकर जांच जांच कांस्टेबल दीपेंद्र को सौंपी है। विदित रहे कि विमल चौरडिया पर आए दिन तेरापंथ समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रति और अन्य भी कई जगहों पर मर्यादाहीन व्यवहार करने के आरोप लगते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!