May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 जून 2023। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के हर गांव और हर गली से युवाओं व किसानों की टोलियां श्रीडूंगरगढ पहुंचने के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होकर बेनीवाल से मिलने का क्रेज देखा जा रहा है। वहीं स्थानीय नेताओं ने भी अपनी अपनी ताकत झोंक दी है। बीदासर रोड पर कृषि मंडी के पास स्थित किसान मार्केट में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस महापंचायत का सीधा लाइव प्रसारण श्रीडूंगरगढ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।

इन मुद्दों पर घेरेंगे सरकार को।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आरएलपी द्वारा श्रीडूंगरगढ में आयोजित किसान महापंचायत में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने, फसली बीमा का समय पर पूरा क्लेम भुगतान करवाने, सरकारी महकमों में रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती करवाने, सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने,भरे हुए डिमांड को कनेक्शन जारी करने, किसानों को निर्बाध बिजली देने, नहरी पानी सिंचाई के लिए देने, बढ़ते अपराधो पर रोकथाम करने, पेट्रोल डिजल की रेट कम करने सहित स्थानीय पानी, सड़क आदि समस्याओं के लिए सरकार को घेरा जाएगा। स्थानीय मुद्दों पर त्वरित प्रभाव से कारवाई कर जनता को राहत देने के लिए प्रशासन को घेरा जाएगा। कार्यक्रम को बेनीवाल सहित, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित प्रदेश भर से आरएलपी नेता संबोधित करेंगे।

व्यवस्था पूरी, बड़ा डोम, एलईडी, कूलर के माकूल इंतजाम।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। किसान महापंचायत के लिए बड़े डोम के साथ टेंट लगाया गया है और भीड़ को देखते हुए एलईडी स्क्रीन और गर्मी को देखते हुए कूलर की माकूल व्यवस्था की गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष दानाराम घींटाला ने बताया की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।

90 संपर्क सभाओं के बाद बोले माचरा, यह महापंचायत क्षेत्र में बीजेपी कांग्रेस की ताबूत में अंतिम कील।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आरएलपी नेता डाक्टर विवेक माचरा द्वारा किसान महापंचायत के लिए 90 से अधिक जनसंपर्क सभाएं आयोजित की गई। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई इन संपर्क सभाओं में युवाओं में जोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने माचरा को बेनीवाल के प्रतिनिधि के रूप में घोड़ी, ऊंट पर बैठा कर, डीजे के साथ जुलूस निकाल कर स्वागत किया। माचरा ने बताया की श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस के ताबूत में यह महापंचायत आखिरी कील साबित होगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो में दिखा उत्साह, संपर्क में पहुंचे नेताओं का किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवो में जोश, भारी भीड़ पहुंचने का अनुमान।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!