टिड्डियों के आतंक तले किसान परेशान, फसलों को हो रहा है भारी नुकसान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2020। तहसील क्षेत्र में टिड्डियां का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रही और लगातार किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रही है। किसान थालीए पराते पीट कर उनसे खेतों को बचाने का प्रयास कर रहें है और कृषि विभाग भी टिड्डियों को मारने के प्रयास लगातार कर रहा है परन्तु फिर भी टिड्डियां फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा रही है। बुधवार सुबह सूडसर और देराजसर में टिड्डी दल ने हमला किया। किसानों की सूचना पर विधायक गिरधारी लाल महिया ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी तथा क्षेत्र में प्रभावी रूप से टिड्डी नियंत्रण पर कार्य करने की बात कही। सोमवार को टिड्डियों ने कल्याणसर पुराना में भी उत्पात मचाया। टिड्डी नियंत्रण दल ने वहां बड़ी संख्या में टिड्डियों को मार कर किसानों को राहत देने का प्रयास किया।वत कल्याणसर पुराना में भी आज आथुनी रोई में सुबह टिड्डियों ने हमला किया। सांवतसर से कल्याणसर नया की तरफ बढ़ी है। टिडृडयिों का एक दल गांव धनेरू होते हुए जिला चूरू की और निकल गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर की रोही में आया टिड्डियों का दल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कल्याणसर पुराना में मूंगफली की उगती फसल को टिड्डियां का खतरा मंडरा रहा है।