





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2024। क्षेत्र में लगातार उठाईगिरों द्वारा आमजन के खून पसीने की कमाई को पार कर उन्हें खासा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गांव समंदसर निवासी 40 वर्षीय मामराज पुत्र खेताराम जाट के साथ बुधवार को हुई वारदात में आज मामला दर्ज हुआ है। परिवादी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 10 जुलाई 2024 को सुबह वह अपने ममेरे भाई इमीलाल पुत्र मोहनराम जाट निवासी समंदसर के साथ करीब 11.30 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा से चार लाख रूपए निकलवाए। यहां से रूपए एक थैले में डालकर रूपयों का थैला मोटरसाइकिल के आगे हेंडल पर टांग दिया। वह घुमचक्कर पर दोनों एक मिष्टान्न भंडार के आगे बाइक खड़ी कर ज्यूस पिने लगे। वहां से इमीलाल अपने चला गया। उसके बाद वह मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगा तो वह स्टार्ट नहीं हुई। क्योंकि बाइक का प्लग किसी ने निकाल लिया था। वह बाइक स्टार्ट करवाने के लिए बाइक के पास खड़े खड़े ही वह पास स्थित दुकान की ओर घुमा और तभी कोई अज्ञात चोर ने उसका रूपयों का थैला चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई रविन्द्र को दी गई है।