जश्न के रंग में श्रीडूंगरगढ़, गली गली में उत्साह, रंग, नाच, आभार, देखें विशेष फ़ोटो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में चारों ओर जश्न का माहौल नजर आ रहा है और 40 वार्डों के विजेता प्रत्याशियों के समर्थक उत्साह के साथ अपने वार्डों में गुलाल उड़ाते हुए नाच गा रहें है। पूरे शहर की गलियों में विजयी प्रत्याशियों के सर्मथक उत्सव मना रहें है डीजे की धुनों पर नाचते नजर आ रहें है। प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि अपने वार्डों की जनता का आभार व्यक्त कर रहें है। हाथ जोड़ कर वे जनता को धन्यवाद दे रहें है और कहीं तो समर्थकों ने कंधों पर उठा कर विजयी का स्वागत किया। आप भी देखें विभिन्न वार्डों के फोटो-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा का विजय जुलूस, आतिशबाजी व नाचते गाते समर्थक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जीत का जश्न मनाते युवा समर्थक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रत्याशी प्रतिनिधि को समर्थकों ने कंधों पर उठाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रत्याशी विजय जुलूस निकालते हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रंग में सराबोर समर्थक जश्न में डूबे।