May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनावों में भले ही निर्दलीय, विकास मंच, रालोपा एवं माकपा द्वारा तीसरी शक्ति के रूप में उभरने का दावा किया जा रहा था लेकिन अधिकांश जगहों पर इनकी जमानतें जब्त हुई है। चुनाव आयोग के नियमानुसार कुल मतदान का एक बट्टे छह हिस्सा मत नहीं मिले तो उस प्रत्याशी की जमानत जब्त मानी जाती है। इस चुनाव में आरएलपी ने छह वार्डों में प्रत्याशी उतारे थे एवं इन सभी की जमानतें जब्त हुई है। सीपीएम ने 12 वार्डों में चुनाव लड़ा था एवं 9 में जमानतें जब्त हुई है। जमानत जब्त होने के जाल में भाजपा कांग्रेस भी फंस गई एवं दोनो ही प्रमुख पार्टियों की दो दो वार्डों में जमानतें जब्त हुई है। टाइम्स की पड़ताल में आप भी खबर में आगे जानें वार्डवाईज जमानत जब्त होने वाले प्रत्याशियों का विवरण। वार्ड एक में पोल हुए 1047 वोटों में से 19 वोट लेने वाले आरएलपी प्रत्याशी तिजादेवी और 11 वोट लेने वाली सोनादेवी निर्दलीय की जमानत जब्त हुई है। इसी प्रकार वार्ड 2 में कुल मतदान 1192 मत पोल हुए इनमें से सीपीएम प्रत्याशी हनुमानसिंह ने 90 वोट प्राप्त किए, इनकी जमानत भी जब्त हुई है। वार्ड 3 में 781 वोट पोल हुए एवं 5 वोट लेने वाले आरएलपी प्रत्याशी ओमप्रकाश की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 4 में 688 वोट पोल हुए इनमें से 60 वोटे लेने वाले निर्दलीय मंगतुराम की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 5 कुल 339 वोट ही पोल हुए थे एवं यहां पर 51 वोट लेने वाली विकास मंच की प्रत्याशी एवं किशनाराम नाई की पौत्रवधु सुमन जाडीवाल की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 7 में 804 वोट पोल हुए है एवं 21 वोट लेने वाले निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट पुखराज तेजी की जमानत जब्त हुई है, वार्ड 8 में 956 वोट पोल हुए इनमें से भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार तावणियां ने 58 वोट लिए एवं निर्दलीय गजानंद ओझा ने 71 वोट लिए, इन दोनों की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 10 में 626 वोट पोल हुए इनमें से सीपीएम के प्रत्याशी मोहम्मद ताहीर को केवल 4 वोट मिले एवं निर्दलीय अजीतसिंह को 68 वोट मिले है। इन दोनोकी जमानत जब्त हुई है। वार्ड 11 में 597 वोट पोल हुए इनमें से 42 वोट लेने वाले आरएलपी के उम्मीदवार मोहम्मद इसरार और 72 वोट लेने वाले सीपीएम के विवेक लावा की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 13 में कुल वोट 897 वोट पोल हुए इनमें से 28 वोट लेने वाले आरएलपी के नदीम अली की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 14 में 850 वोट पोल हुए इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी किशोर कुमार ने 67 वोट लिए और निर्दलीय भीवंराज ने 88 वोट लिए। इन दोनो की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 15 में 725 वोट पोल हुए है एवं इनमें से सीपीएम के प्रत्याशी रूबीना बानो को 11 वोट, निर्दलीय शिवशंकर सिंह को 90 वोट मिले है, दोनो की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 18 में 610 वोट पोल हुए जिनमें से 31 वोट लेने वाली सीपीएम की पार्वतीदेवी की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 19 में भाजपा को अपनासर्मथन दे चुके निर्दलीय प्रत्याशी रमाकांत झंवर को 2 वोट मिले है। वार्ड 20 में 462 वोट पोल हुए जिनमें से 38 सीपीएम के साजीद अली की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 24 में 1306 वोट पोल हुए इनमें 78 वोट लेने वाली आरएलपी की गायत्री देवी एवं 66 वोट लेने वाली निर्दलीय भंवरीदेवी की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 25 में 844 वोट पोल हुए एवं यहां पर मात्र 20 वोट लेने वाले भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश एवं 95 वोट लेने वाले निर्दलीय मोहम्मद आरीफ की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 26 में निर्दलीय सुशीला देवी तापडिया ने 105 वोट लिए लेकिन यहां पर 663 वोट पोल होने के कारण 110 वोटों से जमानत बच पाती। जमानत बचाने में वार्ड 27 में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र राठी ने 114 वोट लेकर अपनी जमानत बचा ली है, इस वार्ड में 686 वोट पोल हुए थे एवं जमानत पूरे पूरे 114 वोटों से ही बच रही है। वार्ड 28 में कांग्रेस के प्रत्याशी मोहनलाल प्रजापत की जमानत जब्त हुई है। यहां पर 1364 वोट पोल हुए थे एवं मोहनलाल प्रजापत को 201 वोट मिले थे, यहां जमानत बचाने के लिए 225 वोटों की आवश्यकता थी। वार्ड 29 में 746 वोट पोल हुए थे इनमें से 98 वोट लेने वाली निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मीकंवर की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 32 में 798 वोट पोल हुए थे जिनमें से सीपीएम की गीता को 84, निर्दलीय जसोदा देवी को 69 एवं निर्दलीय देवकी देवी को 88 वोट मिले, इन तीनों की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 33 757 वोट पोल हुए थे। इनमें से सीपीएम प्रत्याशी नानूराम नाई को 9 वोट ही मिल सके, यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी मालचंद तातेड को 105 वोट मिले है, इन दोनो की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 34 में 468 वोट पोल हुए थे, इनमें से 25 वोट लेने वाले अशोक झाबक की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 36 में 724 वोट पोल हुए थे, इनमें से आरएलपी के आशिष सोनी को 37, निर्दलीय यश सोनी को 73 वोट मिले थे। इन दोनो की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 39 में 601 वोट पोल हुए थे, जिनमें से 73 वोट लेने वाले निर्दलीय तोलाराम की जमानत जब्त हुई है। वार्ड 40 में 1226 वोट पोल हुए थे एवं इनमें से सीपीएम प्रत्याशी रामकुमारी देवी को 94, कांग्रेस से शांतीदेवी नाई को 127 वोट मिले व इन दोनो की जमानत जब्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!