विश्व महिला दिवस को सार्थक किया राजन ने, बालिका सम्मान में किया ऐसा कार्य की डॉक्टर्स दे रहें है मिसाल, जरूर पढ़े क्षेत्र की प्रेरक खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2021। महिलाओं के लिए सम्मान व समानता की बातें करना और स्वयं से सम्मान-समानता देने की परिपाटी प्रारम्भ करने में बहुत फर्क है और क्षेत्र के कांग्रेसी युवा नेता राजन मूंड ने लड़का-लड़की का भेद भूला कर समानता देने की मिसाल स्वयं से प्रारम्भ की है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. एस.के. बिहाणी ने कहा कि राजन जैसे पुरूष का समाज में सम्मान होना चाहिए जिससे और भी नागरिकों को प्रेरणा मिल सकें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुरूष नसबंदी का प्रतिशत बहुत कम है और ऐसे में दो बेटियों पर नसबंदी करवाने वाले राजन को डॉ. बिहाणी ने शुभकामना देते हुए क्षेत्र के नागरिकों से बेटियों को भी बेटे की तरह शिक्षा दिलवाने की अपील की और कहा कि आजकल सभी क्षेत्रों में बेटियां अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। बिहाणी ने कहा कि जिज्ञासु के बाद राजन मूंड ने ये पहल की है। बता देवें राजन की 3 वर्षीय कोमल और छोटी मात्र 15 दिन की परिष्का दो पुत्रियां है। उनकी पत्नी लक्ष्मी जो बी.ए. तृतीय वर्ष की विद्यार्थी भी है ने टाइम्स को बताया कि उन्हें अपने पति पर बहुत गर्व है। लक्ष्मी ने कहा कि राजन उन्हें घर में भी पूरा मान सम्मान देते है परन्तु उनके इस कदम ने साबित कर दिया की वे समाज के विपरीत धारा में मेरे व अपनी बेटियों के साथ है। राजन ने टाइम्स को बताया कि मेरा मानना है कि इस संक्रमण काल में बेटियों वाले घर में सुख समृद्धि शांति बढ़ रही है। गांव बेनिसर में ई-मित्र चला रहे राजन ने बताया कि वे ओशो जिज्ञासु सिद्ध से प्रेरित हुए और बेटियों को बेटों की तरह समानता का अधिकार मिल सकें इसके समर्थक है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटियों का पिता होने का गर्व है और मैं उनकी शिक्षा व सम्मान में कोई कमी नहीं रखुंगा। बता देवें राजन के इस कदम से उनके पिता रामलाल मूंड भी सहमत हो गए। हालांकि गांव व परिवार में कुछ पुरातन पंथियों का विरोध भी उन्हें झेलना पड़ रहा है परन्तु राजन व उनकी पत्नी इस निर्णय से संतुष्ट व प्रसन्न है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनिसर के राजन मूंड अपनी पत्नी लक्ष्मी व पुत्री कोमल के साथ, राजन ने समाज मे महिला दिवस पर प्रेरणा प्रस्तुत की है।