May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अप्रैल 2021। सरकार शिक्षा को सुलभ बनाने के प्रयास करती दिखाई तो देती है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग शिक्षा के प्रति कितनी सजगता बरत रहा है इसका उदाहरण आज क्षेत्र के गांव जालबसर में आक्रोश-प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों ने प्रकट किया है। जागरूक ग्रामीणों सहित विद्यार्थियों ने लंबे समय तक मांग कर गांव में तीन वर्ष पूर्व ही 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा सेंटर स्वीकृत करवाया जिसे इस बार बंद कर दिया गया है। गांव की बालिकाएं व बालक 10वीं के 65 व 12वीं के 35 विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा देने गांव उदरासर जाना होगा। ग्रामीणों ने जबरदस्त विरोध प्रकट करते हुए बिना किसी कारण सेंटर को पुनः शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा की सरकार और विभाग को ये अल्टीमेटम है की गांव जालबसर में परीक्षा सेंटर को यथावत रखने के लिए तुरंत आदेश जारी करें अन्यथा स्कूल को ताला लगा दिया जाएगा और जिलामुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ हरगिज खिलवाड़ नहीं करने देंगे। ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बता देवें 2017 में 35 ने बच्चों को पहली बार इस सेंटर पर परीक्षा दी और 2021 में जब 100 विद्यार्थी है सेंटर बंद कर दिया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण पूरी तैयारी के साथ धरने पर बैठे और जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के युवा भी बोर्ड सेंटर गांव में ही देने की मांग कर रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने तुरंत सेंटर स्वीकृत करने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के विद्यार्थियों के हित मे ग्रामीणों ने संघर्ष करने की चेतावनी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मास्क लगा कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने धरना स्थल पर ही पानी के मटके रख लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!