September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवाओं काे काेराेना से बचाव का टीकाकरण का अपाेईंटमेंट बुक करवाने के लिए शनिवार रात 9 बजे भी स्लाट खुलेगा। ब्लाक सीएमएचओ डाक्टर संताेष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में 300, कालूबास यूपीएचसी में 300 और सीएचसी माेमासार में 150 कुल 750 युवाओं के टीकाकरण के लिए स्लाट खुलेगा। आर्य ने बताया कि शुक्रवार काे भी 750 लाेगाें बुकिंग की गई थी लेकिन 704 लाेगाें ने ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर टीकाकरण करवाया। ऐसे में जाे लाेग नहीं पहुंच सकते वाे स्लाट बुकिंग में किसी अन्य व्यक्ति का स्थान खराब कर रहे है। इसी प्रकार टीकाकरण केन्द्र पर सुबह सुबह 10 बजे से करीब 1 बजे तक भयंकर भीड़ की स्तिथि भी हाे रही है। आर्य ने बताया कि पहले पहुंच कर भीड़ भाड़ करने की आवश्यकता नहीं है एवं शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जा सकता है। हालात यह है कि 12-1 बजे तक ताे भंयकर भीड़ धक्कामुक्की करती है वहीं 2-3 बजे बाद टीकाकरण केन्द्र एकदम सूने पड़े रहते है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी स्लाट बुक करवाने वाले सभी युवाओं से अपील करता है कि भीड़ का हिस्सा ना बनें एवं भीड़ हटने के बाद ही टीकाकरण करवाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़, तोड़े सभी नियम कायदे। ये गलत है, भीड़ का हिस्सा नहीं बने और कोरोना से सुरक्षित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए उमड़ी भीड़, तोड़े सभी नियम कायदे। ये गलत है, भीड़ का हिस्सा नहीं बने और कोरोना से सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!