July 13, 2025
0b86eb24-505c-47cb-b4ff-c03c43d67f94

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 अगस्त 2020। भारत स्वाभिमान की तहसील इकाई ने आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन मनाते हुए पर्यावरण व स्वास्थ्य रक्षा का संदेश देते हुए औषधीय पौधों का वितरण किया। तहसील प्रभारी बेगाराम लुखा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ युवाओं ने गांव जालबसर में गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, नीम सहित अनेक पौधों का वितरण किया। लुखा ने ग्रामीणों को इन पौधों के चिकित्सकीय फायदों के बारे में बताया और इन पौधों को लगा कर घर में रहने वालों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना बताया।