श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवबंर 2023। ट्रैक्टर लेकर एक आरोपी घर में घुसा और जान से मारने की नियत से घर मालिक पर हमला कर दिया। 68 वर्षीय फुसीदेवी पत्नी कुशलाराम नायक निवासी बिग्गाबास रामसरा ने इसी गांव के जयप्रकाश पुत्र मोहनराम नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 13 नवबंर की दोपहर 3 बजे उसका पति कुशलाराम घर में ही बनी चौकी पर बैठ कर चाय पी रहे थे। तभी आरोपी हमारे घर में घुस आया और मेरे पति को गंदी गालियां देने लगा। जब उसे दकाला तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रेक्टर को रेस देकर स्टार्ट कर दिया व मुझे व मेरे पति पर चढ़ाने लगा। मैं वहां से हट गई परंतु मेरे पति को उसने ट्रैक्टर के नीचे दबा दिया और उसे मरा समझकर ट्रैक्टर लेकर भाग गया। रोला सुनकर विमला पत्नी मदनलाल नायक व मेरा पुत्र जैसाराम मौके पर आए व घायल कुशलाराम को लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया और ट्रोमा में कुशलाराम का ईलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टैबल भगवानाराम को सौंप दी है।