श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के एक गांव के सभी मतदाताओं ने किया मतदान बहिष्कार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवबंर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रानासर के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान नहीं करने की घोषणा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को वाया श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन अपना बहिष्कार पत्र भेज दिया है। ग्रामीण आज एकत्र होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे व मतदान नहीं करने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि उनका 14 प्रत्याशियों में से किसी से कोई बैर भाव नहीं है परंतु आज भी गांव में ग्रामीण बुरी तरह से पेयजल संकट से जूझ रहें है। गांव में प्रति सप्ताह लाखों रुपए का पानी टैंकरों से ग्रामीण मंगवा रहें है जिससे वे आर्थिक बोझ के तले दब गए है। ग्रामीणों ने पहली मांग पेयजल उपलब्ध करवाने सहित रानासर को सोनियासर तक सड़क मार्ग से जोड़ने व राजकीय विद्यालय को 8वीं से 10वीं तक क्रमोन्नत करने की तीन मांगे प्रस्तुत की है। ग्रामीणों ने कहा कि जबतक इन मांगो के लिए कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिलेगा गांव से एक भी वोट किसी को नही दिया जाएगा। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौजूद रहें व गांव के हरिराम बारूपाल ने बताया कि गांव में 670 मतदाता है और ग्रामीणों ने एकजुट होकर बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर बहिष्कार पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंप देने की बात कही है। नीचे दिए गए वीडियो में देखें ग्रामीणों की घोषणा-

https://fb.watch/on70oHyPtm/