May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ में पारिवारिक मनोरंजन के लिए दशहरा मैदान में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है। मेले में शाम 5 बजे रात 10 बजे तक शानदार रौनक रहती है। परिवार सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी मेले में पहुंच रहें है। यहां अनेक झूलों के साथ अनेक चाट की स्टालें लगी है। चाइनीज के साथ फ़ास्ट फूड भी है और कपड़ो की अनेक दुकानें सजी है। मेले में राजस्थानी स्वाद के खाटा,चुरी, चटपटे स्वाद वाली गोलियों की दुकान नागरिकों को खासी पसंद आ रही है। यहां खिलोनों की अनेक दुकानें सजाई है व मेला अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। मेला आयोजक संजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मेला रविवार तक ही है और क्षेत्र के नागरिक पारिवारिक मनोरंजन के लिए मेले में भाग ले रहें है। राठौड़ ने बताया कि बड़ी संख्या में बच्चे झूलों का आंनद लेने पहुंच रहें है। युवतियों व महिलाओं की भीड़ दुकानों पर उमड़ रही है। सिंह ने बताया कि रसोई व घरेलू उत्पाद होलसेल रेट पर उपलब्ध है व नाम लिखने वाले चाबी कड़ों का काफी क्रेज युवकों में नजर आ रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में विभिन्न प्रकार के झूलों का लुफ्त उठाते युवक व युवतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में दुकानों पर खासी रौनक है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरेलू उत्पादों की दुकानों पर होल सेल रेट में अनेक उत्पाद उपलब्ध है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नन्हें मुन्ने झूलने पहुंच रहें है मेले में
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शाम पांच बजे से देर रात दस बजे तक बच्चे आनंद ले रहें है मेले का।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवक मेले में बने सेल्फी पॉइंट पर ले रहें है सेल्फी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!