श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मार्च 2021। क्षेत्र में पिकअप चालक अपनी तेज रफ्तार ओर अनियंत्रित गाड़ी चलाने से के कारण बदनाम तो है ही साथ ही इनकी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार भी क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। क्षेत्र में ऐसी कई पिकअप है जिन पर अत्यधिक तेज आवाज में प्रेशर हॉर्न लगाए हुए हैं और वो भी इमरजेंसी सायरन वाले हॉर्न। दूध एकत्र करने खेत खेत घूमने वाली कई पिकअप ये सायरन बजाती तेज रफ्तार में घूमती है। ऐसी ही एक पिकअप को मंगलवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जब्त की है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि हॉर्न के रूप में सायरन बजाना अपराध है और इसी कारण गांव बाना निवासी मुकेश के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उसकी पिकअप गाड़ी को धारा 207 के तहत सीज कर ली गयी है। शिवराण ने बताया कि ऐसी गाड़ियों की तलाश की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।