


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2023। मोमासर के 132 केवी जीएसएस में तकनीकी खराबी के कारण करीब एक दर्जन गांवो में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी। इससे जुड़े मोमासर, आडसर, जालबसर, उदरासर, लाधड़िया, बीरमसर, कुतांसर, धीरदेसर पुरोहितान, सुरजनसर, सत्तासर, लिखमादेसर, लालासर, लाखनसर के कृषि कुओं की सप्लाई पूर्णत बाधित होगी। इन गांवो की सप्लाई भी बाधित होगी। विभाग के अधिकारी महेश करेला ने बताया कि रविवार शाम जीएसएस में एक पॉवर ट्रांसफार्मर में सिटी ब्लास्ट होने से तथा आज एक ओर पॉवर ट्रांसफार्मर के ट्रिपिंग कॉयल जल जाने से आपूर्ति बाधित हो रही है। एक ट्रांसफार्मर से सप्लाई गांव के घरेलू कनेक्शन पर दी जाएगी तथा विभाग ने अपने स्तर पर इन्हें दुरस्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।