श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। क्षेत्रीय विधायक पानी व बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार सक्रिय है। विधायक गिरधारीलाल महिया के निर्देशों पर गांव बेनीसर में 33/11 केवी जीएसएस पर नया ट्रांसफार्मर आज स्थापित करवाया वहीं गांव बाना में कई दिनों से बंद पड़े ट्यूबवेल में नया मोटर पंप, केबल सहित सभी उपकरण नए लगवा कर ग्रामीणों को राहत दी। विधायक के निजी सहायक संदीप चौधरी ने बताया कि दोनों गांवो के ग्रामीणों की परेशानी का त्वरित हल करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। बेनीसर में जीएसएस पर 3.15 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के लिए बेनीसर के किसान सूरजनाथ कलवानिया, फूसनाथ, अमरचंद गोदारा, बीरबलराम गोदारा, भानीराम डोगीवाल, ओमप्रकाश जाखड़, शिवलाल सींवर, देवनाथ सहित अनेक ग्रामीणों ने महिया का आभार प्रकट किया। दूसरी ओर गांव बाना में ट्यूबवेल दुरस्त करवाने पर बाना के ग्रामीणों ने भी विधायक महिया का आभार जताया।