श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ 33 केवीजीएएस से निकलने वाले बिग्गा फीडर और वीआईपी फीडर में बुधवार सुबह 8 से 11 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। जेईएन मुकेश मालू ने बताया के बिग्गा फीडर से जुड़े कस्बे के आडसर बास ओर बिग्गाबास में और वीआईपी फीडर से जुड़े समस्त राजकीय कार्यलयों में तीन घंटे कटौती की जाएगी।