श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2024। भारत के दुपहिया बाजार में दशकों तक राज करने वाला बजाज चेतक अब इलेक्ट्रिक वाहन बन कर बाजार में लौट आया है। अपने दमदार डेशिंग लूक, आकर्षक रेटों एवं शानदार लंबी दूरी की रेंज के कारण अब बजाज चेतक लोगों का मानस स्कूटी से बदल कर स्कूटर की और कर रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में बजाज के अधिकृत डीलर बालाजी बजाज के विक्रम स्वामी ने बताया कि बजाज चेतक अब नए ईवी रूप में प्रीमियम, अरबन ये दो माडल्स बाजार में उतार चुका है। जिनकी एक बार चार्जिंग में 113 किलोमीटर से 127 किलोमीटर दूरी की रेंज मिल रही है। इसकी खासियत यही है कि घरेलू फाईवपीन साकेट में ही चार्ज हो सकता है एवं 4.30 घंटे में फूल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा पूरी स्टील मैटल बॉडी, वाटर रेसिटेंस, 3.2 केवी बैटरी, डिस्क एवं ड्रम ब्रेक, एलसीडी डिस्पले, नेवीगेशन, एप कनेक्टीविटी, काल एवं म्यूजिक कंट्रोल सहित पांच साल अथवा 70 हजार किलोमीटर की वांरटी के साथ उपलब्ध है। बजाज लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसकी सर्विस, स्पेयर पार्टस आदि श्रीडूंगरगढ़ में ही उपलब्ध हो सकेगी।
इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य, पहली डिलीवरी पर बोले शिक्षाविद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बजाज की अधिकृत डीलरशीप घूमचक्कर के पास नेशनल हाईवे पर तहसील कार्यालय के सामने गत 23 मई को खुल चुकी है एवं बजाज के लिए क्षेत्र के लोगों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। यहां पहले 15 दिनों में 21 बाईकों की डिलीवरी क्षेत्रवासियों ने ले ली है एवं बजाज चेतक स्कूटर की पहली डिलीवरी भी अब की गई है। संचालक विक्रम स्वामी ने बताया कि चेतक की पहली डिलीवरी श्रीकिशन स्वामी को दी गई है। इस मौके पर अतिथि रूप में मौजूद शिक्षाविद् एवं भारती निकेतन एज्यूहब के निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य है और लगातार इस क्षेत्र में हो रही रिसर्च से ईवी बढ़ते प्रदूषण को कम करने में बेहद सहयोगी बनेगें। स्वामी ने प्रकृति के प्रति अपना सम्मान जताते हुए प्रदूषण मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी एवं दुपहिया वाहनों को चलाने पर अनिवार्य रूप से हैलमेट का प्रयोग करने को कहा। इस मौके पर बालाजी बजाज की ओर से विशाल स्वामी व मुकेश छाबा ने चाबी प्रदान की।