







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के बहुप्रतिक्षित चुनाव पहले चरण में ही नोखा एवं पांचू पंचायत समितियों के साथ 23 नवम्बर को होगें। 23 को सुबह 7.30 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। जिले की अन्य पंचायत समिति कोलायत, बीकानेर, बज्जु खालसा के चुनाव दुसरे चरण में 27 नवम्बर को एवं खाजुवाला व पूगल पंचायत समिति के चुनाव तीसरे चरण में 1 दिसम्बर को व लूणकरणसर पंचायत समिति के चुनाव चौथे चरण में 5 दिसम्बर होगें। पूरे जिले की समस्त पंचायत समितियों में चुनाव अधिसूचना 4 नवम्बर को जारी की जाएगी एवं 4 से 9 नवम्बर तक इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करवा सकेगें। 10 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच एवं 11 नवम्बर तक नाम वापसी का समय रहेगा। नाम वापस लेने वालों को छोड़ कर प्रत्याशियों को 11 नवम्बर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएगें व प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। चार चरणों में मतदान के बाद 8 दिसम्बर को मतगणना होगी व 10 दिसम्बर को प्रधान व प्रमुख चुने जाएगें। उपप्रधान व उपप्रमुख के चुनाव 11 दिसम्बर को होगें। जिला परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी द्वारा अधिकतम खर्च 1.5 लाख रुपए किया जा सकेगा एवं पंचायत समिति सदस्य का प्रत्याशी 75 हजार रुपए अधिकतम खर्च कर सकेगा।