July 9, 2025
times logo

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अप्रेल 2020। कस्बे के आडसर बास, बिग्गा बास, रीको एरिया जयपुर रोड के इलाकों में आज सुबह से 11 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं रहेगी। विभाग के गिरधारी लाल सिहाग ने बताया कि लाइनो पर आ गए पेड़ो को काटने का कार्य किया जा रहा है इसलिए 11 बजे तक बिजली कटौती तक रहेगी।