कल है ईद, ईदगाह में नहीं होगी ईद की सामूहिक नमाज।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 मई 2020। उपखण्ड क्षेत्र में कल ईद का त्यौहार मनाया जाएगा परन्तु ईदगाह में ईद की नमाज का आयोजन नहीं किया जाएगा। सीओ धर्माराम गीला ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए जानकारी दी कि जामा मस्जिद के ईमाम ने जारी बयान में कहा कि ईदगाह में नमाज नहीं होगी और सभी रोजेदार ईद की नमाज अपने घरों पर ही अदा करें। जामा मस्जिद के ईमाम फजले हक और सदर युसुफ ने सभी क्षेत्रवासियों को ईद की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि सरकारी एडवाईजरी को देखते हुए कमेटी ने निर्णय लिया है कि सभी मुस्लिम धर्मावलम्बी घर पर ही ईद मनाएं और ईदगाह में सामूहिक नमाज के लिए नहीं आए। सदर युसुफ ने कहा कि देश कोरोना से लड़ रहा है और ऐसे में सादगी से त्यौहार मनाते हुए इस बिमारी से हिफाजत की दुआ मांगे। संकट की इस घड़ी में मजदूरों के पास रोजगार नहीं होने से सभी अपने आस पास के मजदूरों को जकात बक्शें। कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं करते हुए संकट की घड़ी में साधारण तरीके से ईद मनाएं।