May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2022। आम जन को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़े इसलिए सरकार द्वारा ई-मित्र स्थापित किए गए। इन ईमित्रों पर सभी कामों की दरें भी निर्धारित कर दी गई ताकि जनता के साथ ठगी ना हो लेकिन क्षेत्र के कई ई-मित्र संचालकों ने अपने ई-मित्र केन्द्र को ठग-मित्र केन्द्र बना लिए एवं निर्धारित दरों से कहीं ज्यादा पैसे लोगों से वसूलने शुरू कर दिए है। ऐसे ठग-मित्रों की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही थी एवं शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने ऐसे 14 ठग-मित्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इन शिकायतों की जांच ब्लॉक प्रोग्रामर जितेन्द्र सुथार ने की थी एवं जांच रिपोर्ट के आधार पर ई-मित्र सांवरमल सिद्ध को फर्जी वोटर एपिक कार्ड जारी करने के कारण ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जारी किया गया है। सिद्ध के खिलाफ पूर्व में भी दो बार जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई थी लेकिन फिर भी वह नहीं माना एवं लगातार अनियमितताएं करता रहा। ऐसे में शुक्रवार को उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत धर्मास में स्थित ई-मित्र किओस्क राकेश को निर्धारित दरों से अधिक पैसा जनता से वसूल करने के कारण 15 दिन के लिए सस्पेंड करते हुए ₹5000 का जुर्माना लगाया गया है। इनके अलावा ग्राम पंचायत पूनरासर के लीलाधर स्वामी ई-मित्र किओस्क, श्रीडूंगरगढ़ के आदित्य सिद्ध ई-मित्र किओस्क, इंदपालसर के लक्ष्मण ई-मित्र किओस्क, बेनीसर के पदमनाथ सिद्ध ई-मित्र किओस्क, लिखमादेसर के लाली सिद्ध ई-मित्र किओस्क, सेरूणा के हेतरामनाथ ई-मित्र किओस्क, बेनिसर के सोहन नाथ ई-मित्र किओस्क, बाना के रामनिवास ई-मित्र किओस्क, श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रामलाल ई-मित्र किओस्क, रेवंतराम ई-मित्र किओस्क, बाना के श्रीकिशन ई-मित्र किओस्क एवं गांव दुसारना के राजेंद्र ई-मित्र किओस्क पर भी 15 दिन का सस्पेंशन एवं ₹1000 का जुर्माना लगाकर भविष्य में जनता से निर्धारित दरों से अधिक चार्ज वसूल नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!