श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2021। अपने युवा साथी को एक वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में खोने के बाद उसे श्रद्धांजलि देने के लिए कई जीवन बचाने के संकल्प के साथ आज दुसारणा के युवाओं ने रक्तदान किया। बता देवें जिले में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से सर्वाधिक युवा रक्तदान करते है। युवा मंडल दुसारणा ने मुनीराम गोदारा की प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुसारणा पीपासरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। डॉ रामपाल ब्लड बैंक जयपुर एवं पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। गांव के जागरूक युवा अशोक गोदारा ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए ब्लड बैंक के प्रतिनिधि ने 50 यूनिट ब्लड संग्रहण के लिए सहमति दी इसके बावजूद गांव के युवा व महिलाओं द्वारा रिकॉर्ड 70 यूनिट रक्त दिया गया। कई युवा ब्लड संग्रहण किट न होने की वजह से रक्तदान नहीं कर पाए। ब्लड बैंक की जयपुर व बीकानेर की टीम ने युवा मंडल का आभार जताया।




