श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक नवविवाहिता विवाह के 12 दिन में ही अपने ससुराल से गायब हो गई है और 2 दिन तलाश के बाद आज पति ने पुलीस थाने पहुंच कर और पत्नी को ढूंढ लाने की गुहार थानेदारजी से की है। कस्बे के 26 वर्षीय मनमोहन का विवाह अपने ही बास की युवती खुशबू से 25 नवम्बर 2020 को ही हुआ है। मनमोहन ने पुलिस को बताया कि पत्नी खुशबू और वह 7 दिसम्बर को खाना खा कर कमरे में सोए व रात 2 बजे उसकी नींद खुली तो पत्नी कमरे में नहीं थी। मनमोहन ने पूरे घर में उसे तलाश किया पर वह कहीं नहीं मिली। सभी रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद आज उसने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल सेवाराम को सौंपी गई है।